बासा कॉलेज में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत ध्वजारोहण तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन |
आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को किया महाविद्यालय बासा गोहर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के लिए ध्वजारोहण तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | कार्यक्रम   की मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्या सुरीना शर्मा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी तथा एनसीसी कैडेट द्वारा परेड की सलामी ली | विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता, देशभक्ति पर आधारित कविता पाठ, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | भाषण प्रतियोगिता में चंद्रेश कुमारी प्रथम, मेनका  द्वितीय तथा विपला ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया  | देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में विभाती ने प्रथम, रूप सिंह ने द्वितीय तथा नील कमल और अभय चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | देश भक्ति कविता पाठ प्रतियोगिता में अभिलाषा ने प्रथम, हिमानी ने दितीय तथा रवीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डोलमा, संजय तथा लिपशा ने प्रथम स्थान,करीना, रविना और नम्रता ने द्वितीय स्थान और उर्वशी, गौरव तथा आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |निर्णायक मंडल की भूमिका, डॉ शिवराम, प्रोफेसर रोहित, प्रोफेसर नीतू पठानिया, प्रोफेसर धर्म सिंह, प्रोफेसर संजीव, डॉ शिवेंद्र  तथा डॉ रोजिला  ने निभाई |अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर शकुंतला ठाकुर ने  सभी शिक्षक वर्ग, गैर शिक्षक वर्ग तथा महाविद्यालय विद्यार्थियों का धन्यवाद किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *