राजकीय महाविद्यालय बासा के एन एन एस, एन सी सी और इको क्लब के इकाई ने किया वृक्षारोपण ।

दिनांक 9 अगस्त 2023 को राजकीय महाविद्यालय बासा के एन एन एस, इको क्लब, एन सी सी व नेहरू यूवा केंद मंडी और वन विभाग गोहर के सहयोग से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री एस. एस. कश्यप, डी.एफ. ओ. नाचन तथा राजकीय महाविद्यालय बासा के प्राचार्या शकुंतला ठाकुर ने शिरकत की।इस दौरान देवदार प्रजाति के लगभग 200 पौधे कॉलेज के नजदीक लेऊठी नामक जंगल में रोपित किए गए।राजकीय महाविद्यालय बासा गोहर के विद्यार्थीयों एवं प्राध्यापको ने इसमें सक्रिय भूमिका निभाई और लगाए गए पौधे की भविष्य में देखभाल करने की पूर्ण जिम्मेवारी भी ली। डीएफओ नाचन ने बच्चों को पर्यावरण के ऊपर एक विस्तृत संबोधन दिया तथा पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने अपने संबोधन में यह बताया की वन विभाग का फॉरेस्ट कवर एरिया को 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य 2030 तक है। इस कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत बासा के प्रधान, उप प्रधान, वार्ड मेंबर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। । कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केंद्र मंडी के द्वारा वालंटियर को रिफ्रेशमेंट करवाई गई। कार्यक्रम के समापन पर एनएसएस इकाई के प्रभारी डॉ बलबीर सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *