प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए राजकीय महाविद्यालय बासा में इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

प्रथम वर्ष के नए छात्र-छात्राओं के लिए राजकीय महाविद्यालय बासा में एक इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शकुंतला ठाकुर ने की। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शिक्षण के अलावा महाविद्यालय में वर्षभर होने वाली पाठ्येतर गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी हैं। महाविद्यालय में स्थापित रेड क्रॉस सोसाइटी, रेड रिबन क्लब, एनर्जी क्लब, इको क्लब, रोड सेफ्टी क्लब, एनएसएस, और एनसीसी के बारे विभिन्न प्राध्यापक प्रभारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त छात्रवृत्ति, खेलकूद एवं युवा महोत्सव महोत्सव, लोक नृत्य, नाटक, कला, वाद विवाद इत्यादि प्रतियोगिताओं के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शकुंतला ठाकुर ने नए छात्र छात्राओं का स्वागत किया तथा बच्चों को नशे से दूर रहने, अनुशासन में रहने और कड़ी मेहनत करके जीवन में सफल होने की नसीहत दी। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर रतन ठाकुर, प्रोसेसर शिवराम, प्रोफेसर वेद प्रकाश, प्रोफेसर अर्चना शुक्ला एवं अन्य सभी प्राध्यापक प्राध्यापक व सभी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *